टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरी वनडे सीरीज स्वीप करने की कगार पर है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच आज पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है. यह रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के बिना एक टीम है, बस कुछ ही नाम है. मोहम्मद सिराज के किफायती आउटिंग के साथ शार्दुल ठाकुर के विकेट लेने की आदत ने सुनिश्चित किया है कि भारत बुमराह या भुवनेश्वर कुमार के बिना भी मैच जीत सकता है.
जहां पहले मैच में अंतिम ओवर में सिराज की सटीकता ने वेस्टइंडीज को पहले एकदिवसीय मैच में जीत से पहले ही रोक दिया. वहीं दूसरे मैच में अक्षर पटेल की ताबड़तोड़ पारी ने एक हारे हुए मैच में भारतीय टीम को जीत दिला दी. इससे भारतीय टीम तीसरे मैच में और भी मजबूती के साथ उतरेगी.
भारतीय टीम को काम करने की जरूरत
इस जीत के बावजूद भारतीय टीम को एक चीज पर काम करने की जरूरत है. और वह है, मिडिल ओवर में भारतीय बल्लेबाजी. 11 से 40 ओवर के बीच भारतीय टीम की बल्लेबाजी खराब रही है. वहीं वेस्ट इंडीज की बात करें तो वेस्ट इंडीज को भले ही जीत ना मिली हो, लेकिन उन्होंने खराब प्रदर्शन भी नहीं किया है. मिडिल ओवर में उनकी गेंदबाजी शानदार रही है. वहीं उनके बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मगर, वेस्ट इंडीज को अपनी डेथ ओवेरों में गेंदबाजी पर काम करना होगा. आज का यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.
Recent Comments