रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में क्रिकेट प्रमियों का जमावड़ा पिछले दो-तीनों से लगा हुआ है. लेकिन मौसम की ताजा रिपोर्ट उनकी खुशियों में थोड़ी दखल डाल सकती है. दरअसल, 9 अक्टूबर की सुबह भले ही रांची में धूप निकली हो लेकिन बारिश का खतरा अभी टला नहीं है.
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच बारिश से प्रभावित था. वहीं, अब दूसरा वनडे भी बारिश की वजह से धुल सकता है. रांची में रविवार को करीब 25 फीसदी तक बारिश होने के आसार हैं, उत्तर भारत में जगह-जगह बारिश हो रही है ऐसे में यहां भी इसका असर दिख सकता है. हालांकि रविवार की सुबह से धूप निकला हुआ है इससे क्रिकेट प्रेमियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.
दोनों टीमें इस प्रकार
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी.
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्किया और एंडिले फेहलुक्वायो.
Recent Comments