टीएनपी डेस्क(TNP DESK):-भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान के अंदर औऱ बाहर हमेशा लाइमलाइट में बनें रहते हैं. उनकी शानदार बैटिंग और कप्तानी की तो दुनिया मुरीद रही है. हालांकि, क्रिकेट के अलावा, वे कभी समाजिक कामों में तो कभी किसी न किसी इंवेट में शिरकत कर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. रांची के राजकुमार कहे जाने वाले माही इन दिनों अपने दोस्तों के साथ अमेरिका में छुट्टी मना रहे हैं. पहले उनका अलकराज का टेनिस मैच देखते हुए वीडियो वायरल हुआ था. अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ धोनी गोल्फ खेलते हुए दिखाई पड़े. जहां उनका वीडियो वायरल हो रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान को न्यू जर्सी में ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर में गोल्फ खेलते हुए दिखाई पड़े.
गोल्फ खेलते दिखे धोनी
धोनी का सोशल मीडिया में गोल्फ खेलते हुए तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इसमे माही गोल्फ की गेंद को गोले की ओर मारते हुए देखा जा सकता है, जबकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति उस शॉट को देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. गोल्फ खेलने के अलावा भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान धोनी अपने लंबे बालों वाले लुक में ट्रंप के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई. इस तस्वीर में ट्रंप ने लाल रंग की 'MAGA'टोपी पहनी हुई थी.
यूएस ओपन देखने गये थे माही
आपको बता महेद्र सिंह धोनी टेनिस के ग्रैड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन का मैच भी देखा था. उन्होंने यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव और कार्लोस अलकराज का मैच देखा. दोनों टेनिस स्टार के बीच 2 घंटे और 30 मिनट की भिड़ंत के बीच एक कूलिंग ब्रेक के दौरान, धोनी को आर्थर ऐश स्टेडियम के स्टैंड में अलकराज के पीछे बैठे देखा गया. माही टेनिस से काफी लगाव रखते हैं. वो पहली बार यूएस ओपन देखने अमेरिका नहीं गये थे. बल्कि पिछले साल भी वर्ष के इस चौथे ग्रेड स्लेम को देखने संयुक्त राज्य अमेरिका गये थे. उस दौरान, उन्होंने जननिक सिनर के खिलाफ कार्लोस अलकराज का मैच देखा था.
Recent Comments