रांची(RANCHI): 5वी सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में कई मैच खेले गए. पुरुष वर्ग में सरायकेला ने लातेहार को पराजित कर, नवल टाटा हॉकी एकेडमी ने साहिबगंज को पराजित कर, रांची ने गुमला को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 27 से 29 अगस्त तक इसका आयोजन सिमडेगा में हॉकी झारखंड, टाटा स्टील, जिला प्रशासन सिमडेगा और हॉकी सिमडेगा ने किया है.
महिला वर्ग का फाइनल मैच 4.00बजे खेला जायेगा.
वहीं महिला वर्ग में एकलव्य हॉकी सेंटर ने पाकुड़ को पराजित किया ,तो वहीं साउथ ईस्टर्न रेलवे ने पलामू को पराजित किया, तो रांची ने गुमला को और सिमडेगा ने खूंटी को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस सह राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन फर्स्ट हाफ में सेमीफाइनल मैच तथा सेकंड हाफ में फाइनल मैच होगा. पुरुष वर्ग का फाइनल मैच 2.30बजे तथा महिला वर्ग का फाइनल मैच 4.00बजे खेला जायेगा.
ओलिंपिक खेलने के बाद सलीमा ने भी खेला मैच
एक साथ तीन-तीन मैदानों में मैच का आयोजन किया जा रहा है और कुल 53 टीमें भाग ले रही हैं. विभिन्न जिला के सैकड़ों खिलाड़ी सिमडेगा में मैच खेलने पहुंचे हैं. जिसमें रेलवे सहित कई जिला के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ओलंपिक में खेलने के बाद से सलीमा टेटे भी पहली बार सिमडेगा की धरती पर अपने अनुभव और अच्छे खेल का प्रदर्शन सिमडेगा के दर्शकों को देखने का अवसर दिया.
मैच को सफल बनाने में इनकी भूमिका रही
आज के मैच में हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ,जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को शुरू कराया. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, रजनीश कुमार, मनोज कोनबेगी,चंद्र्यानी मजूमदार,, रणधीर कुमार ,हॉकी सिमडेगा के कमलेश मांझी, एलशन किड़ो, वेदप्रकाश, बलवीर कुमार, विजय तिर्की की भूमिका रही.तो वहीँ तकनीकी पदाधिकारी के रूप में आश्रिता लाकड़ा, माइकल लाल,पैंक्रासियुस टोप्पो,सुनील तिर्की, दशरथ महतो, मनोज प्रधान ,जयंत केरकेट्टा,ललित पन्ना सहित दो दर्जन सदस्य लगातार सुबह 6:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खेलों को संपंन्न कराने में जुटे हुए हैं.
Recent Comments