टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पांचवे मैच से पहले भारतीय टीम को उस समय बड़ा झटका लगा, जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॅाज़िटिव हो गए. वे अभी आइसोलेशन में हैं. मगर, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उनका खेलना मुश्किल है. ऐसे में बीसीसीआई ने उनकी जगह सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड भेजा है.

ये भी पढ़ें:

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 208 km/h की रफ्तार से फेंकी गेंद !

अभ्यास मैच में रोहित ने की थी बल्लेबाजी

बता दें कि रोहित शर्मा लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन खेल रहे थे. मगर, बाद में जब उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किया गया तो उनका रिपोर्ट पॅाज़िटिव आया. इसके बाद वे आइसोलेशन में चले गए हैं. वहीं 31 वर्षीय मयंक अग्रवाल के पास अपना खेल दिखाने का एक अच्छा मौका है. 1 जुलाई से शुरू होने वाले 15 सदस्यीय टीम में मयंक जगह बनाने से चूक गए थे, लेकिन एक मौका उनके पास आया है क्योंकि केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से ठीक पहले चोटिल हो गए थे और अब रोहित को संक्रमण हो गया है.

बीसीसीआई के सूत्र ने दी जानकारी

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि मयंक आज रोहित के कवर के रूप में उड़ान भर रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे. बता दें कि पिछले साल की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोरोना के कारण नहीं हो पाया था.  इसी बचे हुए मैच को खेलने भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंची है. इसके साथ भारतीय टीम को वन-डे और टी-20 मुकाबले भी खेलने हैं.