टीएनपी डेस्क(TNP DESK): न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने क्रिकेट में रिकार्ड बना दिया है. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया.
न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम बुधवार (20 जुलाई) को बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला का दूसरा मैच खेलने उतरी. आयरिश कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज डेन क्लीवर की 55 गेंदों में नाबाद 78 रन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर कुल 179 रन बनाए.
कीवी टीम ने सीरीज का पहला गेम 31 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी, इसलिए मेजबान आयरलैंड टीम को मुकाबले में खुद को जिंदा रखने के लिए दूसरा गेम हर हाल में जीतना था. लेकिन वे एक बार फिर रन चेज में लड़खड़ा गए और 13.5 ओवर में सिर्फ 91 रन पर आउट हो गए. ब्लैक कैप्स ने दूसरा मैच 88 रनों से जीतकर तीन मैचों की शृंखला में अजेय बढ़त बना ली.
माइकल ब्रेसवेल ने बनाया रिकार्ड
मिशेल सेंटनर की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए, स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने बीच के ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की और तीन विपक्षी बल्लेबाजों को अपने तीन ओवरों में 21 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद फिर ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल जो अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे थे, उन्होंने आयरलैंड की पूंछ को साफ करते हुए हैट्रिक ली.
T20Is में अपने पहले ओवर मे ही ब्रेसवेल ने हैट्रिक ली. उन्होंने मार्क अडायर (27), बैरी मैकार्थी (11) और क्रेग यंग (0) को तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर आउट किया. इसके साथ ही वे पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम और प्रीमियर पेसर टिम साउथी के बाद टी20 में हैट्रिक दर्ज करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए. वह टी20ई क्रिकेट के अपने पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी भी हैं.
Recent Comments