टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. अब बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को बाकी बचे मैच के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है. इसका ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है. सिराज को दक्षिण अफ्रीका के बाकी बचे दो टी-20 मैचों के लिए लिया गया है. मौजूदा सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में होगा. मोहम्मद शमी को बुहराह की जगह प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन सेलेक्टर्स ने मोहम्मद सिराज को जगह दिया. फिलहाल टी-20 World Cup में बुमराह का जगह कौन लेगा ये साफ नहीं हो पाया है.
सिराज का रिकॉर्ड बढ़िया
सिराज ने भारत के लिए अबतक 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों खेले है. टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 30.77 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर पांच विकेट रहा है. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो सिराज ने 31.07 के एवरेज से 13 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में सिराज के नाम पर पांच विकेट दर्ज हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मो. सिराज
Recent Comments