रांची(RANCHI): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया में कम एक्टिव रहते है. लेकिन सरकार की पहल हर घर तिरंगा से धोनी खुद को नहीं रोक पाए. धोनी ने भी हर घर तिरंगा के अंतर्गत अपनी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो चेंज की. उस फोटो में उन्होंने तिरंगा लगाया है जिसमें लिखा है ‘भाग्य है मेरा मैं एक भारतीय हूं’. उसके बाद से ही धोनी की नई प्रोफाइल फोटो काफी वायरल हो रही है. आपको बता दें कि धोनी के इंस्टाग्राम में 39.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
15 अगस्त से धोनी का खास रिस्ता
दरअसल, 15 अगस्त से धोनी का एक और खास रिस्ता है. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ( International Cricket ) को अलविदा कहा था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर रिटायरमेंट का ऐलान किया था.
कई और खिलाड़ियों ने बदला फोटो
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया. उस वीडियो में उन्होंने सभी भारतीय से अपील किया है कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लहराएं. इसके साथ ही उन्होंने अपने घर का फोटो शेयर किया जिसमें तिरंगा लहरा रहा था.
Recent Comments