टीएनपी डेस्क(TNP DESK): T-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज यानी रविवार (16 अक्टूबर) से हो गई है. पहले ही मैच में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब नामीबिया की टीम ने श्रीलंका को मैच हरा दिया. दरअसल, श्रीलंका  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी के लिए उतरी नामीबिया ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए. वहीं, रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम महज 108 रन में ऑलआउट हो गई. बता दें कि यह क्वालिफायर राउंड का पहला मुकाबला था. क्वालिफायर राउंड 21 अक्टूबर तक खेला जाना है और इसी से चार टीमें सुपर-12 में क्वालिफाई करेंगी.

श्रीलंका ने लिया था गेंदबादी का फैसला
श्रीलंका को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट महज छह रन में गिर गया. नामीबिया के लिए जेन फ्राइलिंच ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों में 44 रन बनाएं. वहीं, जेजे स्मिट ने भी नाबाद 31 रनों की शानदार पारी खेली और श्रीलंका को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि, रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका महज 108 रन में ऑलआउट हो गई. और इस मुकाबले को नामीबिया ने 55 रन से जीत लिया. श्रीलंका के लिए यह बहुत बड़ा झटका है. टीम को अगर सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करना है तो उन्हें अपने बाकी बचे मुकाबले जीतने ही होंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
श्रीलंका: पथुम निशांका, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, धनुष्का गुनाथिलाका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, दिलशान मधुशंका, महीश तिक्षाणा.

नामीबिया: स्टेफन बार्ड, डेविड वीज़, जेरहर्ड एरासमस, जेन निकोल, जेजे स्मिट, जेन फ्राइलिंक, जेन ग्रीन, डिवान ला कॉक, माइकल वैन, बेरनार्ड स्कॉल्ट्ज़, बेन शिकोंगो.