टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग फाइनल जीत लिया है. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय एथेलीट बन गए हैं.
बता दें कि भारत के स्टार जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इससे पहले 2017 और 2018 में भी डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालफाइ किया था. मगर, वे 2017 में सातवें और 2018 में चौथे स्थान पर रहे थे. मगर, नीरज ने और मेहनत की और इस बार उन्होंने ये कामयाबी हासिल कर ली है.
खराब शुरुआत के बाद नीरज ने की वापसी
इस डायमंड लीग की फाइनल में नीरज की शुरुआत खराब रही. नीरज का पहला थ्रो ही फाउल रहा. इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर दूर भाला थ्रो किया. इससे उन्होंने सभी पर बढ़त बना ली. इसके बाद तीसरे प्रयास में 88.00 मीटर, चौथे प्रयास में 86.11 मीटर, पांचवे में 87.00 मीटर और आखिरी यानि कि छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला थ्रो किया.
लगातार मेडल जीत रहे हैं नीरज चोपड़ा
डायमंड लीग के फाइनल में नीरज चोपड़ा के बाद चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहें. वहीं जर्मनी के जूलियन वेबर 83.73 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे. नीरज चोपड़ा लगातार शानदार फॉर्म में हैं. 2021 ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड जीता था. इसके बाद उन्होंने 2018 के एशियाई खेलों में और 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. हालांकि, 2022 की विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उन्हें सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा.
Recent Comments