टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एथलीट नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए है. उन्हें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान चोट लगा था. चोपड़ा को जांघ की मांसपेशियों में खिचाव है, ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने का सलाह दिया है.

एक महीने आराम की सलाह
नीरज चोपड़ा को विश्व विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान जांघ में चोट लगा था. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि चोपड़ा का सोमवार को अमेरिका में एमआरआई किया गया और उन्हें एक महीने के विश्राम की सलाह दी गई है. आपको बता दें कि बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में जैवलिन थ्रो की शुरूआत 5 अगस्त से होगा और इसका फाइनल 7 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, 5 अगस्त को मेन्स जैवलिन थ्रो का क्वालिफाइंग राउंड खेला जाएगा और 7 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा. मगर, चोट के कारण नीरज का बाहर होना भारत के लिए बूरी खबर है. आपको बता दें कि विश्व विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए सिल्वर जीता था और इतिहास रचा था.