टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता है. वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में मेडल जीतने वाले देश के दूसरे एथलीट बन गए हैं. नीरज ने अपने चौथे एटेम्पट में 88.13 मीटर का थ्रो किया, इससे पहले भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में लॉन्ग जम्प इवेंट में कांस्य पदक जीता था. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने आखिरी एटेम्पट में 90.54 मीटर के थ्रो के साथ अपने नाम किया. वहीं, चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेजच ने 88.09 मीटर का थ्रो कर कांस्य पदक हासिल किया.
यह पूछे जाने पर कि इतने कठिन दिन पर ग्रेनेडियन ने इसे कैसे आसान बनाया? इस पर नीरज ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि यह आपको आसान लग सकता है लेकिन उन्होंने बहुत प्रयास किया. आज का दिन सभी के लिए चुनौतीपूर्ण था. यह एक अलग तरह का दिन था. ओलंपिक में यह एक अलग तरह की चुनौती थी, जो उनके लिए इतनी चुनौतीपूर्ण थी कि वह फाइनल में नहीं पहुंच सके. एथलीटों की इस तरह तुलना करना अच्छा नहीं है, हर किसी का शरीर अलग होता है और वे अलग तरह से प्रतिक्रिया करते हैं.
नीरज चोपड़ा ने कहा कि उनके दिमाग में था कि आखिरी तक प्रयास करना है. उन्होंने कहा कि तीन थ्रो में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन चौथा थ्रो में मैनेज किया, जो बेहतर हुआ. शुरू से ही सोचा था कि आखरी तक फोकस करते हुए बेहतर करना है. नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर उनके घर पर जश्न का माहौल है. साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीरज चोपड़ा को जीत के लिए बधाई दी है.
Recent Comments