टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप 2022 में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत के बाद पूरा देश खुशियां मना रहा है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने एक नया रिकार्ड बनाया और भारतीय फैंस को खुश होने का एक और कारण दे दिया है. दरअसल, भारत ने टी-20 मैच में पहली बार विपक्षी टीम की सभी (10) विकेट तेज गेंदबाजों ने लिया है. भारतीय टी-20 इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी के लिए आई पाकिस्तान टीम पूरी 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और 19.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान टीम के सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने ली. इससे पहले भारतीय टी-20 इतिहास में ऐसा कारनामा कभी नहीं हुआ था.
किस गेंदबाज ने लिया कितना विकेट
भारतीय टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट, अर्शदीप सिंह ने दो विकेट और अवेश खान ने एक विकेट लिए. पाकिस्तानी टीम के सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने ली. वहीं, बात अगर स्पिन गेंदबाजी की करें तो चहल ने 4 ओवर डाले और जडेजा ने 2 ओवर हालांकि दोनों स्पिन गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला.
ये भी देखें:
भारत ने रोमांचक मैच में हासिल की जीत
एशिया कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था. भारत की इस जीत के साथ ही 308 दिनों पुराना विश्व कप में हार का बदला पूरा हुआ. हार्दिक पांड्या की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
Recent Comments