टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय क्रिकेट का जिम्मा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास होता है. और अब बीसीसीआई के पदों के लिए चुनाव होना है. बीसीसीआई के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव का पद काफी महत्वपूर्ण होता है. और चर्चा भी इन्हीं पदों की ज्यादा हो रही है. इन पदों के लिए चुनाव 18 अक्टूबर को होगा.
सौरभ गांगुली, वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, उनका कार्यकाल इसी साल नवंबर में खत्म हो रहा है. और ऐसा माना जा रहा है कि इस बार सौरभ गांगुली को इस पद से बाहर कर दिया जायेगा. वहीं, चर्चा है कि जय शाह जो वर्तमान में बीसीसीआई के सचिव है वो सचिव बने रह सकते हैं.
जानिए किसने किस पद के लिए भरा नामांकन
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है. जय शाह ने भी सचिव पद के लिए नामांकन भरा है. इसके अलावा उन्होंने यानी राजीव शुक्ला ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है. कोषाध्यक्ष के लिए आशीष शेलार और देवजीत सैकिया ने संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. वहीं, राजीव शुक्ला ने आगे बताया कि 'अभिषेक डालमिया उस परिषद का हिस्सा होंगे और खैरुल जमाल (मामून) मजूमदार एपेक्स काउंसिल का हिस्सा होंगे, फिलहाल ये नामांकन हैं और सभी ने निर्विरोध अपना नामांकन भरा हैं. और आपको बता दें कि अब नामांकन दाखिल करने का समय खत्म हो गया है. ऐसे में माना ये जा रहा कि सभी चुनाव निर्विरोध जीत जायेंगे.
सौरभ गांगुली दूसरी बार बनना चाहते थे अध्यक्ष
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सौरभ गांगुली ने बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक की. और उन्होंने एक बार फिर अध्यक्ष बनने की इच्छा जाहिर की. हालांकि उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ नियमों के अनुसार वो दूसरी बार बीसीसीआइ अध्यक्ष नहीं बन सकते. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार उन्हें आईपीएल के चैयरमैन का पद ऑफर किया गया, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया.
Recent Comments