टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम इन दिनों दुबई में एशिया कप की तैयारी में लगी हुई है. 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो रही है. इसके ठीक एक दिन बाद 28 अगस्त को भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलेगी. भारत का पहला ही मैच चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने वाला है. दोनों ही टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. इसी प्रैक्टिस के दौरान भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक-दूसरे से मिले. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे से बातचीत की. इसी दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ऋषभ पंत से मजाक करते दिखे. अफरीदी ने पंत से कहा कि मुझे भी आपकी तरह बल्लेबाजी करनी है. इस पर पंत ने मजेदार जवाब दिया.
चोटिल होने के कारण अफरीदी एशिया कप से बाहर
बता दें कि शाहीन अफरीदी चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. मगर, अभी वे टीम से जुड़े हुए हैं. प्रैक्टिस के दौरान जब अफरीदी पंत से मिले तो उन्होंने कहा कि ‘यार मैं सोच रहा हूं कि आपकी तरह बस बैटिंग शुरू कर दूं. एक हाथ से छक्के लगाऊं.' इतना सुनकर पंत हंसने लगे और मजाकिया अंदाज में रिप्लाई देते हुए कहा, 'फास्ट बॉलर हो तो एफर्ट लगाना पड़ेगा सर! बेहद जरूरी है. इस दौरान अफरीदी ने विराट कोहली, केएल राहुल, यजुवेंद्र चहल से भी बात की.
Recent Comments