टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम ने सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया. इस जीत के हीरो ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या रहे. पंत ने नाबाद शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. वहीं पंड्या ने 71 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही पंड्या ने 4 विकेट भी झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच और हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया.

ऋषभ पंत ने थमाई रवि शास्त्री को शैम्पेन की बोतल

मैच के बाद भारतीय टीम ने मैदान में जबरदस्त मस्ती की. कप्तान रोहित शर्मा को खिलाड़ियों ने शैम्पेन से नहला दिया. वहीं इस जश्न के दौरान एक और भी नजारा देखने को मिला. ऋषभ पंत शैम्पेन ले के रवि शास्त्री के पास गए. रवि शास्त्री मैच देखने आए हुए थे. बता दें कि रवि शास्त्री भारतीय टीम के पूर्व कोच हैं. पंत ने शैम्पेन ले जा कर रवि शास्त्री को दिया और उन्हें नहला भी दिया.

सीरीज को 2-1 से जीता

बता दें कि भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 259 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 43 वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 60 रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए तो वहीं भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 125 रन बनाए.