टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बैडमिंटन में भारत के लिए गुरुवार का दिन अच्छा रहा. स्टार शटलर पीवी सिंधु और एचएस प्रणय मलेशियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. सिंधु ने थाईलैंड की फिट्टायापोर्न चायवान को 19-21, 21-9, 21-14 से हराते हुए गेम में वापसी की, जबकि प्रणय ने वर्ल्ड नंबर 4 चाउ टिएन चेन को 35 मिनट में 21-15, 21-7 से हराया. वर्ल्ड टूर सुपर 750 इवेंट में भारत की अगुवाई करने वाली यह जोड़ी शुक्रवार को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कड़े विरोधियों का सामना करेगी, जिसमें प्रणय को इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से सामना करना है और सिंधु सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ताई त्ज़ु यिंग से भिड़ेंगी.

ये भी पढ़ें:

36 वां राष्ट्रीय खेल को गोवा ने आयोजित करने से किया इंकार,अब जानिए कहां होगा आयोजन

सिंधु ने बदला अपना गेम  

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने बुधवार को एक और थाई खिलाड़ी दुनिया की 10 नंबर पोर्नपावी चोचुवोंग को हराया था. सिंधु ने चाईवान के खिलाफ इस खेल में धीरे शुरुआत की.  हालांकि, सिंधु ने जल्दी ही वापसी की और अपने खेल को बदलते हुए आक्रामक रुख अपनाया और 21 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया. बता दें कि थाई खिलाड़ी चाईवान विश्व जूनियर रैंकिंग में नंबर एक रैंकिंग रह चुकी हैं और बैंकॉक में उबेर कप में कांस्य पदक विजेता टीम का हिस्सा भी थी. सिंधु, प्रणय और पारुपल्ली कश्यप टूर्नामेंट के एकल ड्रॉ में एकमात्र भारतीय बचे हैं, जिसमें कश्यप का गुरुवार को थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से सामना होना है.