टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एक और गोल्ड भारत की झोली में आ चुका है. स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बैडमिंटन सिंगल्स में जीत हासिल किया है. सिंधु का फाइनल मुकाबला कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली से था. यह मेडल सिंधु के लिए भी काफी खास है क्योंकि सिंधु का यह कॉमनवेल्थ के सिंगल्स में अपना पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले उन्होंने साल 2014 में ब्रॉन्ज और 2018 सिल्वर मेडल जीता था. वहीं, साल 2018 कॉमनवेल्थ में सिंधु ने मिक्स्ड टीम इवेंड में गोल्ड जीता था.

सिंधु VS मिशेल
पहला गेम: 21-15 से सिंधु जीतीं
दूसरा गेम: 21-13 से सिंधु जीतीं