रांची (RANCHI) : राज्य में 13 वीं सब जूनियर और जूनियर तैराकी चैंपियनशिप का आय़ोजन 8 औऱ 9 जुलाई को किया जाएगा. इस चैंपियनशिप के लिए रांची टीम का भी ऐलान आज कर दिया गया है. इस प्रतियोगित में कुल 44 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. सभी प्रतिभागियों को 2 जूलाई को बीर बुद्ध भगत एक्वाटिका स्टेडियम होटवार में उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा.  

रांची के लिए इन खिलाड़ियों को किया गया चयनित

प्रशिक्षक उमेश कु. पासवान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 44 प्रतिभागियों को चयनित किया गया है, जिनमें बालिका प्रतिभागी  आरती कच्छप, आरती कुमार,  गायत्री कुमारी,  प्रिया उंराव,  रिस्टी राज, प्रथमी सिंह सरदार, अंशु कुजुर, रिधिमा पललवी तिवारी, अतासी कुमार, मोनिका कुमारी, निलम मडली, चांदनी कुमारी, नैना कुमारी, श्रद्धा जयसवाल, आसी युवान, नैसा मोदी, रूपाली जयसवाल, शिवानी कुमारी, श्रीमति निलम सिंह शामिल है.

वहीं बालकों में अभिशेक कु. महतो, अनुप मुंडा, अपुर्व कुमार तिवारी, लाल धन्जय नाथ, शाहदेव लखिंद्र सिंह मुंडा, प्रकाश महतो, राहुल नायक, चंपई हेम्ब्रम, दीपक कुमार महतो, हेंमत कुमार महतो, साहिल नायक, सतिश भगत प्रकाश, गंझु अनमोल उरांव, हरीनंदन करमाली, मनिष करमाली, रेयांस गुप्ता, अनिस मुंडा, सिद्धार्थ उरावं, सौर्य चोपड़ा, आरभ कुमार, शिवा मुंडा, मीक्की मुंडी, ललीत रजवार  शामिल है.

 सभी प्रतिभागियों के पास एसएफआई यूआईडी में पंजीयन अनिवार्य

आपकों बता दें कि जिन खिलाड़ियों के पास भारतिय तैराकी महासंघ का यूआईडी नहीं होगा, उन्हें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने नहीं दिया जाएगा. ऐसे में सभी प्रतिभागियों के पास एसएफआई यूआईडी में पंजीयन अनिवार्य होगा. सभी चयनित तैराक  https://gms.swimming.org.in/login पर जाकर एसएफआई यूआईडी में रजिस्ट्रेशन या रिनुअल करा सकते हैं.

18 जून को चयन प्रतियोगिता का आयोजन

बताते चले कि रांची टीम के चयन के लिए रांची जिला तैराकी टीम ने 18 जून को बीर बुद्ध भगत एक्वाटीक स्टेडियम होटवार में चयन प्रतियोगिता का आय़ोजन किया गया था. जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 125 प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धा में भाग लिया था. जिन में से कुल 44 बालक-बालिका तैराकों का चयण किया गया था.