टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय खिलाड़ियों के लिए हमेशा से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज़ आगे रही है. इसी कड़ी में भारतीय एथलीटों के विकास और भारत के ओलंपिक आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा है कि दुनिया भर में एथलेटिक्स सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. और इस एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य लड़कियों पर विशेष ध्यान दे कर उनकी युवा प्रतिभाओं को अवसर और विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है. इससे भारतीय एथलेटिक्स को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन और एएफआई की भागीदारी वर्षों पुरानी है. रिलायंस के प्रमुख प्रायोजक बनने के साथ ही दोनों संगठनों के बीच साझेदारी और गहरी होगी.
भारतीय एथलेटिक्स के विकास में आएगी तेजी
IOC की सदस्य और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक नीता अंबानी ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारी साझेदारी का विस्तार हो रहा है. इससे भारतीय एथलेटिक्स के विकास में तेजी आएगी. खिलाड़ियों को बेहतर बुनियादी ढांचे तक पहुंच, प्रशिक्षण और सपोर्ट मिलेगा, तो मुझे यकीन है कि हम दुनिया भर में अपने कई और युवा एथलीटों को खेल के मैदान में जीतता देखेंगे! यह साझेदारी भारत में ओलंपिक आंदोलन को मजबूत करने के हमारे सपने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नीता अंबानी के प्रति जताया आभार
इस मौके पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने नीता अंबानी के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि हम नीता अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और प्रमुख भागीदार के रूप में उनके समर्थन के बहुत आभारी हैं. एएफआई पिछले कुछ वर्षों से उनके साथ मिलकर काम कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हमने भारतीय एथलेटिक्स दल को बड़ा होते हुए देखा है. हमें पूरा यकीन है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रतिबद्ध भागीदार के साथ, जल्द ही हम एथलेटिक्स के कई खेलों में भागीदारी बढ़ने के साथ अंतर्राष्ट्रीय सफलता में भी तेज वृद्धि देखेंगे.
Recent Comments