टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कार एक्सीडेंट में घायल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जल्द ही देहरादून से मुंबई शिकफ़त किया जाएगा. मुंबई में उनकी आगे की इलाज होगी. इसकी जानकारी दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने दी. बता दें कि सड़क दुर्घटना में ऋषभ पंत की लिंगामेंट फट गई थी. इसी लिगामेंट इंजरी का इलाज अब मुंबई में कराने की तैयारी चल रही है. ये भी कहा जा रहा है कि अगर नौबत आई तो पंत को बेहतर इलाज के लिए बीसीसीआई अमेरिका या ब्रिटेन भेज सकता है.
बीसीसीआई की निगरानी में रहेंगे पंत
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पंत को लिंगामेंट इंजरी के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है. अभी पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. मुंबई शिफ्ट होने के बाद बताया जा रहा है कि पंत बीसीसीआई (BCCI) के पैनल में शामिल प्रसिद्ध स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में रहेंगे. अगर किसी तरह की सर्जरी की जरूरत पड़ती है तो बीसीसीआई पंत को अमेरिका या ब्रिटेन भेज सकता है.
डिवाइडर से टकरा गई थी कार
बता दें कि 30 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वे दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. तभी उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में ऋषभ पंत की कार बुरी तरह जलकर खाक हो गई. पंत किसी तरह कार की विंड स्क्रीन तोड़ कर बाहर निकले, जिसके कारण वो बच पाए. इस दुर्घटना में उनके सिर, पीठ और पैर में चोट आई है. इसके साथ ही उनके दाएं पैर में घुटने का लिगामेंट फट गया है. एक्सीडेंट के बाद उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि लिंगामेंट टियर से उबरने में 2 से 6 महीने का समय लग सकता है.
Recent Comments