टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया अध्यक्ष बनाया गया है. आज यानी मंगलवार को हुई मुंबई में बोर्ड के सालाना बैठक में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष के तौर पर रोजर बिन्नी को नियुक्त किया गया. रोजर बिन्नी सौरव गांगुली की जगह लेंगे. बता दें कि बिन्नी अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं.
बिन्नी का क्रिकेटिंग करियर
रोजर बिन्नी साल 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, इससे पहले वो बीसीसीआई चयन समिति का हिस्सा भी थे. बता दें कि बिन्नी की उम्र 67 साल है उनका जन्म 19 जुलाई 1955 को बेंगलुरु में हुआ था. रोजर बिन्नी टीम इंडिया के पहले एंग्लो इंडियन खिलाड़ी रहे हैं. आपको बता दें कि रोजर बिन्नी क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग को भी अपना करियर बनाया था. उन्होंने अपनी कोचिंग में भारत को दो स्टार खिलाड़ी भी दिये. 2000 में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की मौजूदगी में जब टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था, तो उस टीम के कोच रोजर बिन्नी ही थे.
Recent Comments