टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. विश्व कप की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. कई टीमों ने अपने अभ्यास मैच भी शुरू कर दिए है. वहीं, बात अगर भारत की करे तो उन्होंने पहला अभ्यास मैच खेला और जीत दर्ज की. हालांकि इस अभ्यास मैच में विराट कोहली, केएल राहुल और अश्विन को शामिल नहीं किया गया था. पहले अभ्यास मैच में भारत की ओर से रोहित और पंत ओपनिंग करने पहुंचे थे. इसके बाद से ही नई ओपनिंग जोड़ी को लेकर चर्चा तेज हो गई.

क्या पंत और रोहित करेंगे पारी की शुरुआत

दरअसल, भारतीय टीम में फिलहाल रोहित और केएल राहुल ओपनिंग करते दिखते हैं लेकिन पहले अभ्यास मैच के बाद ओपनिंग जोड़ी को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई. हालांकि ये कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि विश्व कप में रोहित और पंत की जोड़ी शुरुआत करेगी. हमें अभी इसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा. ये भी देखना होगा कि दूसरे अभ्यास मैच में भारत किस ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरती है.

धोनी ने किया था बड़ा बदलाव, क्या रोहित भी उसी राह पर

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भी एक दांव चला था. तब उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी बनाई थी, जो सीधा चैम्पियंस ट्रॉफी में ही बनाई गई थी. इस दांव से बाकी टीमें अवगत नहीं थी और भारत को काफी फायदा हुआ था. दरअसल, पूरे टूर्नामेंट में दोनों ने काफी रन बनाए थे और टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी जीत गई थी. इसके बाद रोहित का पूरा करियर बदल गया.

जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट अभी तक नहीं?

विश्व कप के 15 सदस्सीय टीम में जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल था. लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया. भारत की पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टीम अभ्यास कर रही है लेकिन अभी तक बुमराह का रिप्लेसमेंट अभी तक नहीं मिलना चिंता का विषय है. हालांकि खबरें ये चल रही हैं कि टीम इंडिया के मेन स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी शामिल हो सकते हैं. क्योंकि उन्हें रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है. वहीं, दीपक चाहर भी रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में थे, लेकिन वह खुद ही चोटिल हो गए हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा चांस मोहम्मद शमी के ही हैं.

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.