टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप से बाहर हो चुकी भारतीय टीम आज इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेल रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच से रोहित शर्मा ने आराम लिया है और टीम की कमान केएल राहुल को सौंप दी है. केएल राहुल टॉस हार गए और अफगानिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारतीय टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होने वाली है. दुबई में, 2020 की शुरुआत के बाद से पीछा करते हुए कोई भी टीम एक भी मैच नहीं हारा है.

भारत ने किए तीन बदलाव

भारतीय टीम ने इस मैच में कुल तीन बदलाव किए. रोहित शर्मा की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है. वहीं इसके अलावा अक्षर पटेल और दीपक चहर को टीम में शामिल किया गया है. इनकी जगह युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर बैठाया गया है. वहीं टॉस जीतने वाली अफगानिस्तान की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जो टीम उतारी थी, वही टीम खेल रही है.

बता दें कि अफगानिस्तान और भारत दोनों ही एशिया कप से बाहर हो चुकी है. ऐसे में जाते-जाते दोनों ही टीम इस मैच को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी.