टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच हैदराबाद में खेला जाना है. मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा. इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. दर्शक मैच देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. सुबह से ही टिकट काउन्टरों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. देखते ही देखते भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. इसे देखते हुए भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बता दें कि कुछ फैंस सुबह 5 बजे से ही कतार में लगे थे. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच कुछ लोग मारपीट और हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है और सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले मैच में भारतीय टीम ने 208 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया. भारत की गेंदबाजी काफी खराब रही थी और इस पर कई सारे सवाल भी उठे. ऐसे में हैदराबाद में होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम इन गलतियों से सीख लेकर मैदान में उतरना चाहेगी.