टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इंटरनेट में चल रही धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से परेशान-परेशान हो गये हैं . गुरुवार को क्रिकेट के भगवान ने मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी शिकायत में आऱोप लगाया कि उनके नाम, फोटो और आवाज का गलत इस्तेमाल इंटरनेट पर चल रहे फेक एडवरटाइजमेंट में हो रहा है. इस शिकायत के बाद, क्राइम ब्रांच ने इस मामले में IPC की धाराओं 420, 465 और 500 के तहत केस दर्ज किया है, इसमें धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराएं शामिल हैं. मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने इसकी जांच भी शुरु कर दी है.
जानें क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, सचिन तेंदुलकर के पर्सनल असिस्टेंट ने मुंबई क्राइम ब्रांच में केस दर्ज कराया . जिसमे कहा गया कि इंटरनेट पर चल रहे एक फेक एडवरटाइजमेंट में उनका नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल किया गया . इस जालसाजी भरे विज्ञापन में ये कहा जा रहा है कि प्रोडक्ट को खुद सचिन ने इसे खरीदने की सलाह दी है . इस जालसाजी की जानकारी सचिन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है .
पहले भी हो चुका है ऐसा
ये कई पहली बार नही है, क्रिकेट के इस लेजेंड क्रिकेटर के साथ ऐसा हुआ है. पिछले साल गोवा के बिग डैडी नाम के कसीनो ने बैगर इजाजत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मास्टर बलास्टर के फोटो को इस्तेमाल किया था. जिसके बाद सचिन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी. आपको बता दें सचिन ने 2013 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी . उनके शानदार और लाजावब खेल की पूरी दुनिया दिवानी रही है, क्रिकेट में सौ शतक जड़ने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज है. आज तक उनका यह कीर्तिमान क्रिकेट में कायम है और फिलहाल अभी ये टूटना नामुमकिन दिख रहा है.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
Recent Comments