टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सैफ (SAFF) फुटबॉल टूर्नामेंट में कुवैत को हराकर एक बार फिर चैंपियन का खिताब हासिल किया है.भारत ने यह उपलब्धि नौंवी हासिल की है. भारत ने सडन डेथ के माध्यम से यह जीत हासिल की.
जानिए भारत ने किस तरह से जीता यह खिताब
फाइनल मैच में पहुंचने से पहले भारत ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था.वहीं फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम यानी कुवैत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया था. बेंगलुरु के कांति राव इनडोर स्टेडियम में भारत और कुवैत के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. भारत की ओर से शुभाशीष बोस, संदेश झिंगन,महेश, छांगटे और कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागे. एक्स्ट्रा टाइम में खेले गए इस मैच में अंतिम निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ. भारत ने कुवैत को हराकर आखिरकार सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप जीत लिया. भारत ने इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में भी चैंपियनशिप का खिताब जीता था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय फुटबॉल टीम को इस जीत पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को चैंपियन बनने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि टीम भावना से खेलने से इस तरह की सफलता मिलती है.
Recent Comments