टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है. विश्व कप का आज दूसरा दिन है और दूसरे दिन भी क्वालिफाइंग राउंड के लिए खेले गए मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. दरअसल, दो बार की चैम्पियन टीम वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने करारी शिकस्त दी है. क्वालिफाइंग राउंड में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से हरा दिया. इससे एक दिन पहले यानी रविवार को नामीबिया ने श्रीलंका को हराया था. बता दें कि श्रीलंका भी एक बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है.

42 रनों से जीता स्कॉटलैंड

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोल्स पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी के लिए उतरी स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 160 रन बनाएं. स्टॉटलैंड की ओर से जॉर्ज मुन्से ने शानदार 66 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज महज 118 रन पर ऑलआउट हो गई. दरअसल, वेस्टइंडीज के कोई भी खिलाड़ी विपक्षी टीम की गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 38 रन जेसन होल्डर ने बनाए. वहीं, स्कॉटलैंड की और से मार्क वाट ने तीन विकेट झटके. वहीं, ब्रैड व्हील और माइकल लेस्की ने दो-दो विकेट चटके.

रविवार को नामीबिया से हारा था श्रीलंका

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफाइंग राउंड के पहले दिन भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला था, जब एक बार विश्व कप विजेता टीम को नामीबिया ने बड़ी आसानी से हरा दिया था. इसे विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा था लेकिन दूसरे दिन भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला.