टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वन डे मुकाबला आज लॉर्ड्स में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 5 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम पहले ही मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में इस मैच को जीतकर भारतीय टीम के पास सीरीज पर कब्जा करने का मौका है.

पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. वहीं रोहित शर्मा और शिखर धवन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस मैच में भी पिछले मैच के जैसे ही शानदार प्रदर्शन करे और मैच पर कब्जा जमा लें. वहीं पिछले मैच में अपनी गलतियों से सीख लेकर इंग्लैंड की टीम कमबैक करना चाहेगी.

क्या विराट खेलेंगे मैच?

भारतीय फैंस विराट कोहली के बारे में भी जानने को उत्सुक हैं. पिछले मैच में इंजरी के कारण विराट टीम में शामिल नहीं थे. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली थी. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट इस मैच में वापसी कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर होना पड़ सकता है. क्योंकि उनके अलावा सूर्य कुमार यादव हैं जिसकी जगह विराट टीम में खेल सकते हैं. मगर, टी-20 मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने शानदार शतक लगाई थी. ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें टीम से बाहर करने पर विचार शायद ही करें. मगर, ये भी माना जा रहा है कि पहले मैच में मिली 10 विकेट से जीत के बाद  भारतीय टीम शायद ही कोई बदलाव करे.