टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला आज सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला मैच जीतकर इस सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय दर्शक इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से देख सकते हैं.

भारतीय टीम में हुआ काफी सुधार

भारत की टी20 मशीन फिर गड़गड़ाहट कर रही है. टीम के भीतर से कोच से लेकर कप्तान और खिलाड़ियों तक सभी यही बात कर रहें हैं कि उन्होंने कुछ अलग नहीं किया है. लेकिन, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि पिछले साल के टी-20 विश्व कप से जल्दी बाहर होने के बाद से भारतीय टीम में बहुत सुधार हुआ है. एक ऐसी टीम जो पूरी तरह से अपने बड़े तीन प्लेयर पर निर्भर थी. वो अब इससे उभर रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली पर से टीम की निर्भरता थोड़ी कम हुई है. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में सलामी बल्लेबाज के रूप में काम किया है. सूर्यकुमार यादव ने भी इस सीरीज के पहले टी20 में काफी शानदार पारी खेली थी. इसके साथ ही अर्शदीप सिंह और दिनेश कार्तिक ने कुछ अविश्वासहीय प्रदर्शन किया है.

जीतना चाहेगी वेस्ट इंडीज की टीम

वहीं वेस्टइंडीज अभी भी इसमें अपनी जगह बनाने की कोशिश में है. उनके पास एक अच्छी टीम है लेकिन अनुभव की कमी के कारण वो कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. वेयत इंडीज की टीम इस मुकाबले को जीत सीरीज में कमबैक करना चाहेगी. उसकी कोशिश होगी कि जो हाल उनका वनडे में हुआ वह टी-20 में ना हो.