झुमरी तिलैया (JHUMRI TILAIYA): बिहार की राजधानी पटना में 1 से 4 सितंबर तक 48वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता होने जा रही है. टीम सेलेक्शन  के लिए कोडरमा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. 300 से अधिक प्रतिभागियों में से 18 लड़कियों का चयन हुआ था. 12 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए हुआ है. चयनित खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व देश भर से आए खिलाड़ियों के बीच करेंगी.

जानिए कौन हैं चयनित खिलाड़ी और टीम की कोच

चयनित खिलाड़ियों में ज्योति कुमारी - गढ़वा, रूपा कुमारी - सिंदरी (धनबाद), पारो कुमारी - रामगढ़, श्वेता सुमन - बोकारो, मोनाली कुमारी  - सिंदरी (धनबाद), सोनाली कुमारी - कोडरमा, भारती कुमारी - रामगढ़, सोनी कुमारी शर्मा - टाटा स्टील, पूनम बारी - पश्चिम सिंहभूम, सपना कुमारी - रांची, राधा कुमारी - लोहरदगा, विद्या भारती - कोडरम का चयन हुआ है. इन सभी खिलाड़ियों को महिला कोच हजारीबाग की रखी कुमारी प्रशिक्षण दे रहीं हैं.

खिलाड़ियों ने की उपायुक्त से मुलाकाल

चयनित खिलाड़ियों को ले कर कोडरमा जिला कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारियों ने कोडरमा उपायुक्त महोदय आदित्य रंजन जी से मुलाकात किया जहां उपायुक्त कोडरमा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. खिलाड़ियों को अच्छा से अच्छा प्रदर्शन कर जिले के साथ राज्य का नाम रौशन करने को कहा. साथ ही कोडरमा जिला कबड्डी संघ को भी बेहतर व्यवस्था एवं आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं इन खिलाड़ियों से कोडरमा पुलिस कप्तान कुमार गौरव और कोडरमा सांसद और केंद्र शिक्षा राज्य मंत्री माननीय अन्नपूर्णा देवी जी ने भी बच्चों से मुलाकात की. मौके पर मौजूद कोडरमा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन सह सचिव विजय कुमार साहू कोषाध्यक्ष विशाल सिंह और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया/कोडरमा