टीएनपी डेस्क (TNP DESK): क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. ऐसे और भी कई रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज हैं, जिसे तोड़ना आसान नहीं है. मगर, भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने सचिन के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल, सोमवार को भारत और जिम्बॉब्वे के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा था. इस मैच में शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्का भी लगाया. इसकी बदौलत भारतीय टीम ने 289 रनों का स्कोर खड़ा किया.

सचिन ने बनाए थे 127 रन

130 रन बनाने के साथ ही शुभमन गिल ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, जिम्बॉब्वे के खिलाफ एक दिवसीय मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर सचिन के नाम दर्ज था. सचिन ने 1998 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ बुलावायो में 130 गेंदों में नाबाद 127 रन बनाए थे. उनके बाद किसी ने भी जिम्बॉब्वे के खिलाफ इससे ज्यादा स्कोर नहीं किया था. मगर, अब शुभमन गिल ने ये कारनामा कर दिखाया है. शुभमन गिल ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.