रांची(RANCHI): भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच रविवार, 9 अक्टूबर को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. दोनों टीमें शुक्रवार को रांची पहुंच चुकी है.
आज यानी शनिवार को दोनों टीम अलग-अलग समय में JSCA स्टेडियम में अभ्यास करेगी. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे दक्षिण अफ्रीका की टीम अभ्यास करेगी. वहीं, 4 बजे भारत की टीम अभ्यास करेगी. अभ्यास को लेकर JSCA स्टेडियम में सुरक्षा की तैयारी पूरी है. लगभग दो हजार पुलिस जवान सुरक्षा में लगाए गए है.
दोनों टीमें इस प्रकार
भारत की टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर
दक्षिण अफ्रीका की टीम : जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, रीज़ा हेंड्रिक्स.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
Recent Comments