रांची(RANCHI): भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के दूसरे वनडे मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान केसव महाराज के हाथ में हैं. तेम्बा बवुमा चोट की वजह से आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. वहीं, भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में है, उन्होंने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं. भारतीय टीम से रवि बिसनोई और रितुराज को बाहर किया गया है. वहीं, उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है.
दोनों टीमें इस प्रकार
India (Playing XI): Shikhar Dhawan(c), Shubman Gill, Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Sanju Samson(w), Washington Sundar, Shahbaz Ahmed, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Avesh Khan
South Africa (Playing XI): Janneman Malan, Quinton de Kock(w), Reeza Hendricks, Aiden Markram, Heinrich Klaasen, David Miller, Wayne Parnell, Keshav Maharaj(c), Bjorn Fortuin, Kagiso Rabada, Anrich Nortje
Recent Comments