सिमडेगा (SIMDEGA): खेल झारखंड के छोटे से गांव से निकलकर देश-दुनिया में नाम रोशन करने वाली ओलंपियन सलीमा टेटे और महिमा टेटे ने सूबे में हॉकी के प्रति फिर युवा खेलाड़ियों में जुनून पैदा किया है. पिछले ही साल मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने टोकियो ओलंपिक 2021 में महिला हॉकी टीम में शामिल रहीं निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को 50-50 लाचा की राशि देकर सम्मानित किया था. आज सिमडेगा जिला के खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सलीमा टेटे और महिमा टेटे के गांव बराकिछपर पहुंचे. उनके माता-पिता से मिलकर बेटी की उपलब्धि पर बधाई दी और उन्हें कहा कि किसी भी तरह की परेशानी या कोई भी कार्य हो तो बेहिचक हमें फोन करें. जिला प्रशासन खिलाड़ी और उनके परिजन के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. साथ ही वे बरकिछापर गांव में बन रहे खेल मैदान का भी निरीक्षण किया.
सामान की सूची बनाकर दें
जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने विभाग के डे बोर्डिंग हॉकी प्रशिक्षण केंद्र क्ररगागुड़ी, कुरडेग, खालीजोर, तैसेर और रेंगारी का भी जायजा लिया. यहां के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों से मिलकर उनकी आवश्यकताओं के विषय में जानकारी ली साथ ही इन जगहों पर बन रहे खेल मैदान का भी निरीक्षण किया. डे बोर्टिंग प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षको से मिलकर उन्होंने कहा कि आप लोग जो प्रशिक्षण करते हैं उसका समय सारणी का एक बोर्ड मैदान के बाहर लगा दें ,ताकि आप जब प्रशिक्षण कराए तो आसपास के बच्चे जो प्रशिक्षण केंद्र में नहीं है उस समय में पहुंचकर वे आपके द्वारा सिखलाए जा रहे तकनीक को देखकर वे भी कुछ सीख सकते हैं। खिलाड़ियों के लिए जो भी जरूरतें हैं उनकी सूची बनाकर दें.
रिपोर्ट :अमित रंजन (सिमडेगा )
Recent Comments