टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : एशिया कप चल रहा है. भारत ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीत लिए हैं. मगर, फिर भी क्रिकेट एक्सपर्ट भारतीय बल्लेबाजी को लेकर चिंता में है. इस चिंता का कारण भारतीय सलामी बल्लेबाजों का फॉर्म और स्ट्राइक रेट है. रोहित शर्मा रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं. केएल राहुल का और बुरा हाल है. विराट कोहली की बल्लेबाजी से एक्सपर्ट थोड़ा खुश हैं. एशिया कप के दोनों मैचों में कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की. मगर, स्ट्राइक रेट के मामले वो थोड़े स्लो रहे.

राहुल का स्ट्राइक रेट बड़ी चिंता

एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से था. इस मैच में केएल राहुल खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं हांगकांग के खिलाफ राहुल ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए. टी-20 में इस तरह के खेल से फैंस राहुल से नाराज हैं. एशिया कप के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलना है और उसके बाद टी-20 वर्ल्डकप भी है. ऐसे में भारतीय टीम ओपनिंग में बदलाव कर सकती है. क्योंकि केएल राहुल ने 2021 में 130 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं तो वहीं 2022 में 90 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. ये टीम के लिए चिंता का विषय है.

रोहित और कोहली कर सकते हैं ओपनिंग

रोहित हालांकि रन नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन वो क्रीज पर आते ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर देते हैं. ऐसे में राहुल को टीम से बाहर किया जा सकता है. कोहली की फॉर्म में वापसी हुई है. ऐसे में टीम प्रबंधन रोहित और कोहली को ओपनिंग करने उतार सकती है. रोहित बड़े-बड़े शॉट खेलेंगे और विराट उन्हें स्ट्राइक रोटैट पर ध्यान देंगे.