टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली लगातार अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें शतक लगाए लगभग ढाई साल हो गए हैं. ऐसे में सभी उनके फॉर्म में लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं. खुद विराट भी इससे परेशान हैं. इसी परेशानी के बीच वे भगवान की शरण में पहुंच चुके हैं. विराट कोहली को हाल ही में लंदन में एक भजन-कीर्तन में शामिल होते हुए देखा गया. उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी थी.
अमेरिकी गायक ने की थी कार्यक्रम आयोजित
बता दें कि विराट अभी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड टूर पर हैं. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच रविवार 17 जुलाई को खेला जाएगा. इसी दौरान विराट और अनुष्का लंदन में एक भजन-कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. यह कार्यक्रम फेमस अमेरिकी गायक कृष्णा दास ने आयोजित की थी. वह अपने भक्ति गीतों के लिए जाने जाते हैं. कृष्णा दास के शिष्यों में से एक हनुमान दास ने एक फ़ोटो शेयर की. इस फ़ोटो में वह कोहली और अनुष्का के साथ नजर आए हैं. इस फोटो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें कि कोहली के बल्ले से जहां ढाई साल से कोई शतक नहीं आया है, वहीं उनके बल्ले से आखिरी अर्धशतक 18 फरवरी 2022 को आया था.
Recent Comments