टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 का मुकाबला कल, 22 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. और भारत का विश्व कप में पहला मुकाबला 23 को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब प्लेइंग-11 का चयन करना है. जिसे लेकर भारत अभी तक संशय में है. औऱ प्लेइंग-11 में दो खिलाडियों को लेकर काफी चर्चा है. पहला पंत और दूसरा दिनेश कार्तिक, टीम किसे रखे किसी बिठाए ये काफी चिंता का विषय बना हुआ है. इसी मामले पर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बयान दिया है.
पंत को हो सकता है मुश्किल
सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर भारतीय टीम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बतौर पांचवां गेंदबाज मानकर खिलाती है तो टीम में पंत और कार्तिक दोनों को जगह मिल सकती है. लेकिन टीम पंड्या को बतौर छठा गेंदबाज खिलाती है तो फिर पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है. फिर भारतीय टीम के पास दोनों में से किसी एक को ही खिलाने का ऑपशन बचता है और उन्हें लगता है कि टीम दिनेश के साथ जा सकती है.
छह पर पंत और 7वें नंबर पर दिनेश
सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि अगर टीम दोनों के साथ जाती है तो बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत हो जायेगी. उन्होंने कहा कि पांचवें नंबर पर हार्दिक आयेंगे, छठे पर पंत और सातवें नंबर पर दिनेश को बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए. दिनेश को अगर तीन-चार ओवर भी मिलते हैं तो वो बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीम निश्चित ही टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे जो इतनी अच्छी फॉर्म में है.
Recent Comments