टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. बता दें कि रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को ही संन्यास ले लिया था. रैना इसके बाद केवल आईपीएल में खेलते दिखते थे. आईपीएल के पिछले सीजन में रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, उसके बाद से ही चर्चा तेज हो गई थी कि रैना संन्यास की घोषणा कर सकते है और आज उन्होंने इसकी घोषणा कर दी.
रैना ने ट्वीट कर संन्यास का किया ऐलान
सुरेन रैना ने ट्वीट कर लिखा ‘अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात है. मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं. उन्होंने बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट, चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव शुक्ला और अपने फैंस को उनके समर्थन और अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद किया है.
सुरेश रैना का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) और सुरेश रैना ( Suresh Raina ) ने एक ही दिन 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का ऐलान किया था. रैना के इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो रैना ने 18 टेस्ट मैच में एक शतक के साथ कुल 768 रन बनाए हैं. वनडे में टीम इंडिया के लिए रैना ने 226 मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 5615 रन बनाए है. रैना टी-20 के माहिर खिलाड़ी थे, उन्होंने 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1604 रन बनाए हैं.
Recent Comments