टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप से भारतीय टीम बाहर हो चुकी है. अब भारतीय टीम के पास अपनी गलतियों को सुधार कर अगले महीने से होने वाले टी-20 वर्ल्डकप पर ध्यान देने की जरूरत है. इस बार आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. आईसीसी ने आज इस ईवेंट में भाग लेने वाले सभी 16 टीमों के अभ्यास मैच के शेड्यूल की घोषणा कर दी है.
भारतीय टीम को अपना पहला वॉर्मअप मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. यह मैच 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके अलावा भारतीय टीम को एक और वॉर्मअप मैच खेलने को मिलेगा. यह मैच 19 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड से होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने दोनों अभ्यास मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेलेगी.
10 से 19 अक्टूबर तक होगा अभ्यास मैच
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को शोपीस इवेंट में भाग लेने वाली 16 टीमों के अभ्यास कार्यक्रमों की घोषणा की. जहां प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 10-13 अक्टूबर तक अपने अभ्यास मैचों के लिए पहले दौर की टीमों की मेजबानी करेगा. वहीं ब्रिस्बेन की गाबा और एलन बॉर्डर फील्ड 17-19 अक्टूबर तक सुपर 12 चरण की टीमों का घर होगा.
पहले अभ्यास मैच में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज (2012 और 2016) 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल में संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी, पाकिस्तान और इंग्लैंड 18 अक्टूबर को गाबा में अभ्यास मैच में भीड़ेंगे. 2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाला श्रीलंका एमसीजी में क्रमश: 10 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ अपने दो अभ्यास मैच खेलेगा.
दर्शकों की एंट्री नहीं
हालांकि इस अभ्यास मैच में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी. ICC ने कहा कि दर्शकों को नौ दिनों की अवधि में होने वाले वॉर्म-अप फिक्स्चर में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि ICC पुरुष T20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच जिलॉन्ग के कार्दिनिया पार्क स्टेडियम में होगा.
Recent Comments