टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी, इस पर सभी की निगाहें हैं. इस मैच स पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि आगामी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का फैसला कर किया गया है. तो चलिए जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 क्या होगा.

23 अक्टूबर को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच

भारत 23 अक्टूबर को 2022 टी-20 विश्व कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि मैं अंतिम समय के फैसलों में विश्वास नहीं करता. हम अपने लड़कों को टीम चयन के बारे में पहले से सूचित करना चाहते हैं ताकि वे जल्दी तैयारी कर सकें. पाकिस्तान मैच के लिए मेरे पास पहले से ही मेरी प्लेइंग 11 है. उन खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया गया है. हम भारत बनाम पाकिस्तान मैच के महत्व को समझते हैं, लेकिन हर बार बात करने का कोई मतलब नहीं है.

टीम निडर हो चुकी है

उन्होंने कहा कि टीमें निडर हो गई हैं और हम उसी दृष्टिकोण को अपनाना चाह रहे हैं. पहले 140 का स्कोर जीत के लिए काफी होता था, लेकिन अब टीमें 14-15 ओवर में ही इस स्कोर तक पहुंच जाती हैं. इस बीच शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जगह लेने पर भी टिप्पणी की और कहा कि यह अच्छा है कि मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है. भारत के कप्तान ने कहा कि रविवार को हमारा ब्रिस्बेन में अभ्यास सत्र है और मैं शमी को देखने के लिए उत्सुक हूं. रोहित ने कहा कि सूर्या हमारे एक्स-फैक्टर हो सकते हैं. उम्मीद है कि वह अपना शानदार फॉर्म जारी रखेंगे. वह एक बहुत ही आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं और वर्तमान में उनके पास आत्मविश्वास और गति है.

इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जो संभावित प्लेइंग 11 है, वो है :   

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह