टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईसीसी ने टी-20 वर्ल्डकप के फॉर्मैट में बदलाव किया है. 2024 में होने वाला वेस्ट इंडीज और यूएसए में ICC मेंस T-20 विश्व कप पिछले दो वर्ल्डकप की तुलना में एक नए प्रारूप में खेला जाएगा. इस नए फॉर्मैट में 20 टीमें वर्ल्डकप में हिस्सा लेंगी. इसके लिए चार ग्रुप बनाए जाएंगे, जिसमें 5-5 टीमें शामिल होंगी. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की मानें तो, इस नए फॉर्मैट के लागू होने के बाद 2021 और 2022 संस्करणों में सुपर 12 चरण से पहले होने वाला पहला दौर अब समाप्त हो जाएगा.
ऐसे पहुंचेंगी टीमें फाइनल में
चार ग्रुप में में से प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर-8 में आगे बढ़ेंगी. इसके बाद सुपर-8 में फिर सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. प्रत्येक ग्रुप में 4-4 टीमें होंगी. इन दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद फाइनल होगा.
पिछले दो वर्ल्ड कप की बात करें तो 2021 और 2022 में पहले दौर में आठ टीमों को शामिल किया गया था जो योग्यता के माध्यम से टूर्नामेंट में आई थीं. इन आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया था. सुपर 12 चरण में इन दो समूहों की शीर्ष दो टीमें अन्य टीमों में शामिल हो गईं थी.
12 टीमों ने कर लिया है क्वालीफाई
2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 12 टीमों ने क्वालीफाई किया है. मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड ने 2022 संस्करण के शीर्ष आठ में पहुंचने के बाद क्वालीफाई किया है. वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश अन्य दो टीमें हैं जिन्होंने क्वालीफाई किया है क्योंकि वे 14 नवंबर की कट-ऑफ तारीख पर आईसीसी टी20 रैंकिंग में अगली सर्वश्रेष्ठ टीमें थीं. वहीं बता दें कि 2024 वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज को मेजबानी मिली है. 12 टीमों की जगह पक्की होने के बाद भी आठ स्थान अभी भी दांव पर हैं और क्वालीफायर के माध्यम से इन स्थानों को भरे जाएंगे. इंग्लैंड मौजूदा टी20 विश्व कप चैंपियन है, जिसने 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर अपना दूसरा आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब जीता था.
Recent Comments