टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप 2022 से भारत बाहर हो चुका है. एशिया कप के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इसके बाद अक्टूबर में भारत टी-20 वल्र्ड कप खेलेगा लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. भारतीय टीम के कई खास खिलाड़ी फिलहाल चोटिल हैं और ऐसे में भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए किस कॉन्बिनेशन (Combination) के साथ जाती है, ये देखना दिलचस्प होगा. चलिए बताते हैं आपको उन 5 खिलाड़ियों के नाम जो फिलहाल चोटिल हैं और टूर्नामेंट तक ठीक होंगे या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
एशिया कप में हमने देखा कि कैसे बॉलर टीम अंतिम ओवरों में रन फेंक रहे थे. ऐसे में भारतीय टीम के बॉलिंग यूनिट की जान कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह फिलहाल पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. इस चोट के चलते उन्हें एशिया कप से भी बाहर होना पड़ा था. बुमराह के ऑस्ट्रेलिया एवं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रहने की संभावना है. भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कपके लिए फिट हो जाएंगे.
आवेश खान (Avesh Khan)
आवेश खान को एशिया कप में रखा गया था लेकिन उन्हें बीच में ही बुखार से जुड़ी बीमारी के कारण एशिया कप के बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा था. आवेश की जगह तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टीम में शामिल कर लिया गया है. आवेश फिलहाल खराब फार्म में चल रहे हैं लेकिन उनका अस्वस्थ्य होना भारतीय टीम के नजरिए से खराब बात है.
रवींद्र जडेजा (Rabindra Jadeja)
एशिया कप के बीच में ही चोट के कारण स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बाहर होना पड़ा था. एशिया कप के दौरान जडेजा को दाएं घुटने में चोट लग गई थी जिसका अब सफल ऑपरेशन हुआ है. लेकिन वल्र्ड कप तक जडेजा का ठीक होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. उनका भी चोटिल होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है.
हर्षल पटेल (Harshal Patel)
हर्षल पटेल अंतिम ओवरों में अपनी स्लोवर बॉल के लिए जाने जाते हैं. कम समय में उन्होंने लोगों को काफी प्रभावित किया है. उन्हें भी पसली में लगी चोट के चलते हर्षल पटेल को एशिया कप से बाहर होना पड़ा था. हर्षल पटेल फिलहाल एनसीए में रिहैब कर रहे हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने वाले टी20 सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी की उम्मीद है.
Recent Comments