रांची(RANCHI): JSCA स्टेडियम में एक दिवसीय मैच के बाद आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम दिल्ली रवाना हो गई. 09 अक्टूबर को रांची में हुए मैच में इंडिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. मैच के बाद देर रात सभी खिलाड़ियों ने रेडिसन ब्लू होटल में विश्राम किया. इसके बाद सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीम एयरपोर्ट के लिए निकली, फिर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
शार्दूल ठाकुर से ऑटोग्राफ लेने रात से ही फैन कर रहे थे इंतजार
रेडिसन ब्लू होटल के बाहर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. कड़ी धूप के बावजूद लोग अपने चहेते खिलाड़ी को देखने के लिए घंटों खड़े रहे. शार्दुल ठाकुर के एक ऐसे भी फैन दिखे, जो पलामू से आए थे. वह रात दो बजे से ही रेडिसन ब्लू के बाहर मौजूद थे. पलामू से आए प्रियांशु को ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर ने उनके टी-शर्ट पर औटोग्राफ़ भी दिया. ऑटो ग्राफ मिलने के बाद प्रियांशु की खुशी का ठिकाना नहीं था. प्रियांशु खुशी के मारे चिल्लाने लगे.
प्रियांशु ने बताया कि उन्होंने ट्वीटर पर ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को कई बार टैग कर अपना ऑटोग्राफ देने को कहा था. जिस पर उन्होंने सहमति जताई थी और आज उनकी मनोकामना पूरी हो गई. उन्होंने बताया कि वह टी-शर्ट को फ्रेम करा कर रखेंगे.
Recent Comments