TNP DESK- प्यार में लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. लड़का डिलीवरी बॉय बनकर अपनी प्रेमिका के बिल्डिंग पहुंच गया और फिर जो हुआ, उसे देखकर हर कोई मुस्कुरा उठा.

जानकारी के मुताबिक, लड़की का बर्थडे था और वो उम्मीद कर रही थी कि उसका बॉयफ्रेंड सरप्राइज़ देगा. लेकिन लड़का कुछ अलग प्लान कर चुका था. उसने एक फूड डिलीवरी ऐप की यूनिफॉर्म पहन ली, हाथ में केक और गिफ्ट्स लिए और खुद को ‘ऑर्डर डिलीवरी बॉय’ बताकर लड़की के घर पहुंच गया.

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि लड़का एक असली डिलीवरी एजेंट से रिक्वेस्ट करता है कि वो कुछ देर के लिए उसकी टी-शर्ट, बाइक और हेलमेट दे दे. डिलीवरी बॉय भी दिलदार निकलता है और मदद के लिए तैयार हो गया.   इसके बाद लड़का तुरंत कपड़े बदलता है और सोसायटी में घुस जाता है, जहां उसकी गर्लफ्रेंड रहती है.

दरवाज़ा खुलते ही लड़की पहले तो हैरान रह गई, लेकिन जब उसने हेलमेट उतारा तो सामने उसका बॉयफ्रेंड था. खुशी के मारे लड़की की आंखों में आंसू आ गए.फिर धीरे-धीरे मुस्कुराती है और कहती है, "पागल हो क्या?" इसके बाद लड़का मोमबत्तियां जलाता है और लड़की से केक कटवाता है. दोनों एक-दूसरे को केक खिलाते हैं, छोटा-सा हग करते हैं और फिर वहां से चले जाते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस प्यारे सरप्राइज़ का वीडियो वायरल हो गया.वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज़ आ चुके हैं. यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा सच में आजकल के बॉयफ्रेंड्स नए-नए आइडियाज़ निकालते हैं. डिलीवरी बॉय वाला सरप्राइज़ तो नेक्स्ट लेवल है.प्यार के इस डिलीवरी मोमेंट ने इंटरनेट का दिल जीत लिया.