सरायकेला(SARAIKELA): कोई भी पत्नी अपने पति को पराई औरत के साथ देखना पसंद नहीं करती है, वहीं जब पति ऐसा करता है तो फिर ये मामला खौफनाक अपराध का रुप ले लेता है या फिर होता है हाई वोल्टेज ड्रामा. एक ऐसे ही मामले से जुड़ा वीडियो झारखंड के सरायकेला जिले में वायरल हो रहा है, जिसमे एक पत्नी अपने पति को बीच सड़क में चप्पल से पिटती हुई नजर आ रही है.
पढ़ें कहां का है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला सरायकेला जिला के नीमडीह चांडिल हाइवे का है. जहां उस समय एक महिला का गुस्सा फुट पड़ा, ज़ब उसने अपने पति को दूसरी औरत के साथ देख लिया. फिर क्या था वो गुस्से मे आग बबूला होकर पति और उसकी प्रेमिका की चप्पल से पिटाई करने लगी. इस दैरान महिला गुस्से में अपने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को गंदी-गंदी गालियां भी दे रही थी. वहीं उसका पति अपनी प्रेमिका को बचाता दिख रहा था.
बिना सोचो समझे पति पर टूट पड़ी महिला
बताया जा रहा है कि महिला कहीं जा रही थी, तभी उसने अपने पति को किसी और महिला के साथ बाइक पर जाते देख लिया. फिर क्या था पत्नी ने अपने पति को सड़क पर रुकवाया और दोनों को चप्पल से पिटाई करने लगी.काफी देर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा सड़क पर चलता रहा. लोगों के समझाने के बाद महिला शांत हुई.
महिला ने पति के खिलाफ थाना में दर्ज कराया मामला
वही महिला ने पति के खिलाफ नीमडीह थाना मे प्रताड़ना का मामला भी दर्ज करवाया है.मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पति के साथ जो महिला है वह सराकेला के भुरूडीह पंचायत मे हेल्थ डिपार्ट मे काम करती है, महिला का आरोप है कि उनके पति तीतेन्द्र नाथ दास उस महिला से शादी कर लिए है.जिस कारण महिला जैसे ही दोनों को एक बाइक पर देखा तो उसे गुस्सा आ गया और वह गिसे पर काबू नहीं कर पाई और अपने पति और उसके प्रेमिका की चपल से पिटाई कर दी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments