रांची(RANCHI): रविवार को JSCA STADIUM में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेला जाएगा. इस क्रिकेट मैच को देखने 38 हजार से अधिक दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. क्रिकेट मैच को लेकर झारखंड पुलिस भी अलर्ट पर है. गुरुवार से टिकट की बिक्री शुरू कर दी गई है. वहीं इसके साथ स्टेडियम की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई. गुरुवार को हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने स्टेडियम का जायजा लिया.

स्टेडियम, खिलाड़ी और दर्शकों की सुरक्षा में मैच के दौरान झारखंड पुलिस की आतंकवाद विरोधी दस्ता(ATS) के जवान के अलावा झारखंड जगुआर, IRB और जिला पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे. शनिवार को ats की ओर से jsca में मॉक ड्रिल भी किया गया. इस मॉक ड्रिल में बताया जाएगा कि अगर आतंकवादी मैच के दौरान किसी तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश करेंगे तो तुरंत ATS के जवान किस तरह से जवाबी कार्रवाई करेंगे. मॉक ड्रिल में जवानों ने दर्शकों को बंधक बनाने पर भी मॉक ड्रिल किया है.

टिकट काउन्टर के पास भी झारखंड पुलिस और IRB के जवानों को तैनात किया गया है. विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.