टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से बाइलेटरल सीरीज यानि कि द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेला गया है. ऐसे में सभी फैंस इन दोनों क्रिकेट टीम के बीच सीरीज देखने को बेकरार हैं. मगर, अभी ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. दरअसल, बीसीसीआई की ओर से सभी राज्य संघों को भेजे गए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) में बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलों के लिए कॉलम 'रिक्त' रखा है. इसका मतलब है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज नहीं खेलेगा. इसके जरिए ये साफ होता है कि भारत 2023-2027 चक्र में किसी भी द्विपक्षीय श्रृंखला में पाकिस्तान से नहीं भिड़ेगा. बता दें कि भारत सरकार की मंजूरी मिलने तक बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज पर कोई फैसला नहीं ले सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ क्यों कोई सीरीज नहीं खेल रहा भारत?
भारत और पाकिस्तान के बीच शुरुआत से ही रिश्ते खराब रहे हैं. 2012-13 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुआ है. उसके बाद हालांकि कई बार ऐसी संभावनाएं बनी थी कि सीरीज हो जाए. लेकिन उरी में सेना कैम्प पर हुए आतंकी हमले ने इन रिश्तों पर हमेशा से के लिए फूल स्टॉप लगा दिया. दरअसल, उरी में सेना के कैम्प पर हुए हमले के पीछे जिन आतंकवादियों का हाथ था, उन्हें पाकिस्तान सरकार की ओर से संरक्षण मिला हुआ था. भारत लगातार इस पर अपनी नाराजगी जताता रहा. देश के लोगों में भी पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा था और लोग पाकिस्तान से सारे रिश्ते तोड़ने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग सारे द्विपक्षीय संबंध बंद है. दोनों देशों के बीच क्रिकेट इस संबंध का सबसे बड़ा जरिया था, जिसे भारत सरकार के फैसले के बाद बंद कर दिया गया.
एक दशक से नहीं हुआ कोई सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 10 साल पहले हुई थी. 2012-13 में पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आई थी. तब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले गए थे. वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने 2-1 से भारतीय टीम को हरा दिया था तो वहीं टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. इसके बाद से इन दोनों टीमों के बीच कोई सेरी सनही हुई है. हालांकि आईसीसी के टूर्नामेंट में ये दोनों मुकाबला करती रही हैं.
Recent Comments