टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच आज फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क अंड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम पाँच मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करें तो वहीं वेस्ट इंडीज टीम भी इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी करने उतरेगी. सीरीज का पहला मैच जहां भारतीय टीम जीती थी तो वहीं दूसरा मैच वेस्ट इंडीज ने जीता था. इसके बाद फिर तीसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की और सीरीज में बढ़त बनाई.

रोहित शर्मा हुए फिट

भारतीय टीम के लिए एक और खुशखबरी है कि तीसरे मैच में चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा अब बिल्कुल फिट हैं और इस मैच में कप्तानी करते हुए दिखेंगे. वहीं फ्लोरिडा के कन्डिशन की बात करें तो किसी भी टीम के लिए मैच जीतना आसान नही होगा. दोनों टीमों के लिए मौसम और पिच कन्डिशन बिल्कुल नया है. पिच को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को तकलीफ हो सकती है. इसलिए जो भी कप्तान टॉस जीते, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. हालांकि, फ्लोरिडा का रिकार्ड इससे उलट है. इस पिच पर कुल 11 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.