रांची(RANCHI): भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय क्रिकेट मैच रांची के JSCA स्टेडियम में 9 OCT को खेला जाएगा. एक दिवसीय मैच को लेकर दोनों टीम आज रांची पहुंच गई है. मैच के पूर्व दोनों टीम JSCA स्टेडियम में अभ्यास करेगी. अभ्यास के दौरान टीम पिच का मुआयना करेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम शनिवार को दोपहर 12 बजे रेडिसन ब्लू होटल से jsca स्टेडियम के लिए रवाना होगी. JSCA स्टेडियम में पहुंचने के बाद टीम एक बजे से अभ्यास शुरू कर देगी. वहीं भारत की टीम शाम चार बजे अभ्यास के लिए मैदान में उतरेगी.
झारखंड के लोगों पर अभी से ही चढ़ा क्रिकेट का बुखार
रांची में होने वाले मैच को लेकर झारखंड के लोगों पर अभी से ही क्रिकेट का बुखार चढ़ गया है. जैसे ही रांची एयरपोर्ट पर दोनों टीम का आगमन हुआ. खिलाड़ियों के चाहने वाले लोग उत्साह से लबरेज दिखे. इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक खेल प्रेमी रांची पहुंच गए हैं. मैच के पूर्व ही JSCA स्टेडियम पर लोगों का हुजूम दिख रहा है. स्टेडियम के गेट पर खेल प्रेमी टीम इंडिया की जर्सी पहन कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. लंबे समय के बाद रांची में हो रहे मैच से लोगों में खुशी दोगुनी है.
Recent Comments